Data Loan in 5G Jio SIM । Emergency Data Loan Jio में कैसे लें। 2023

Jio me Data Loan kaise le
Amit

How to Emergency Data Loan in 5G Jio SIM,5G Jio sim me Emergency data loan kaise le


नमस्कार दोस्तों तो कैसे हैं आप सभी आज फिर एक बार हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज का आर्टिकल उन लोगों के लिए है जोकि जिओ का सिम यूज करते हैं उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही मजेदार होने वाला है। 
   
Data Loan in Jio SIM । Emergency Data Loan Jio me kaise le

आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की जिओ सिम में Emergency Data Loan कैसे ले। दोस्तों या सिर्फ वही आदमी ले सकते हैं जो कि जिओ का सिम चलाते हैं तो आइए जानते हैं कि कैसे हम जिओ के सीम में इमरजेंसी टाटा लोन कैसे ले सकते हैं। तो आइए पहले जानते हैं कि इमरजेंसी डाटा लोन क्या है।

Emergency Data Loan Kya hai


तो चलिए जानते हैं इमरजेंसी डाटा लोन क्या है दोस्तों इमरजेंसी डाटा लोन वह है जोकि आपका आधार मोबाइल का इंटरनेट डाटा खत्म हो चुका है और आपको बहुत जरूरी है डाटा का तो आप इस डाटा लोन को दे सकते हैं जैसे कि अगर आप कोई काम कर रहे हैं जैसे अपने मोबाइल में इंटरनेट से कोई काम कर रहे हैं वीडियो देख रहे हैं मूवी देख रहे हैं क्या डाउनलोड कर रहे हैं या कोई फाइल सर्च कर रहे हैं ब्राउज़र में या कोई न्यूज़ देख रहे हो। 

या अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में अपने मोबाइल से वाईफाई कनेक्ट किए हो कोई फॉर्म भर रहे हो या कोई जरूरी काम कर रहे हो इंटरनेट से इस बीच में आपका दैनिक डाटा इंटरनेट खत्म हो जाए तो आप क्या कीजिएगा इसके लिए आप किसी से डाटा मांगेंगे अगर वह नहीं थी तो आपका काम बीच में ही रुक जाएगा अगर आपका काम जरूरी है 

तो आप इस बीच अगर आप जियो के यूजर हैं तो आप जिओ सिम में 5gb तक इमरजेंसी डाटा लोन ले सकते हैं जिससे आपका काम भी नहीं रुकेगा और आप आसानी से इस काम को पूरा कर सकेंगे। दोस्तों यही है इमरजेंसी डाटा लोन तो चलिए और थोड़ा इसके बारे में जानते हैं। 

दोस्तों इस लोन में आप 5 जीबी तक लोन ले सकते हैं और किस प्रकार ले सकते हैं और हमें इसमें चार्ज लगेगा या नहीं चार्ज लगेगा तो कितना चार्ज लगेगा तो चलिए वह जानते हैं। इसमें और एक जरूरी बात आप अपने सिम में जितना दिन का रिचार्ज करवाए हैं 

वह 5gb लोन आपका उसी में ऐड होगा और जिस दिन आपका सिम का वैलिडिटी खत्म होगा उसी दिन वह 5gb भी खत्म हो जाएगा जैसे कि आप एक महीना का रिचार्ज कर आए हैं तो अगर वह खत्म होने में 4 दिन बचा है तो आप का 5gb लोन भी 4 दिन में ही खत्म होगा या उससे पहले भी खत्म हो सकता अगर अब ज्यादा यूज करते हैं । 

तो दोस्तों इसमें आपको 1GB कर कर के 5 बार ले सकते हैं और इसमें आपको 1GB का चार्ज ₹11 लगेगा। दोस्तों ग्यारह रुपया लगेगा मगर आपको सही समय में 1GB लोन लेकर या 5gb लोन लेकर आप अपने अधूरे काम को पूरा कर सकते हैं जिससे आपको कोई हानि भी नहीं होगी तो आइए जानते हैं कि हम किस प्रकार लोन ले सकते हैं नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान से देखें और पढ़ें ताकि आप अपने मोबाइल में इमरजेंसी डाटा लोन ले सकते हैं।

5G Jio SIM me Emergency Data Loan kaise le


सबसे पहले आप यह कंफर्म हो जाएगी आप जियो सिम के किस नंबर पर लोन लेना चाहते हैं। जिस नंबर पर आप लोन लेना चाहते हैं उस नंबर को आप माय जिओ ऐप में डालकर लॉगिन करें। या किसी के माय जिओ एप्स में अपना नंबर ऐड कर ले जिससे आप आसानी से लोन ले सकते हैं नहीं तो अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले। तो चलिए जानते हैं की डाउनलोड करने के बाद उसमें कोई भी जिओ का नंबर से लॉगिन कैसे करें। 

जब आप माय जिओ ऐप डाउनलोड करते हैं क्या आप उसको ओपन करें ओपन करने के बाद आपसे आपका जिओ का नंबर मांगा जाएगा उसे डालें उसके बाद उस नंबर पर आए हुए ओटीपी को वह अपने आप लोड ले लेता है उसके बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाता है। 

चलिए अब जानते हैं की किसी के भी मोबाइल में माय जिओ ऐप में अपना नंबर ऐड कैसे करें। तो दोस्तों उसके मोबाइल फोन का माय जिओ ऐप ओपन करें और मोबाइल के ऑप्शन पर जाएं उसके बाद उसके मोबाइल नंबर के नीचे लिंक न्यू अकाउंट का ऑप्शन आता है उस पर क्लिक करें उस पर क्लिक करने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालें और प्रोसीड पर क्लिक करें। 

जब आप प्रोसीड पर क्लिक करते हैं तब आपके नंबर पर आए हुए ओटीपी को मांगा जाएगा उस ओटीपी को डाल दे तब आपका मोबाइल नंबर माय जिओ एप्स में ऐड हो जाएगा इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा उसके मोबाइल नंबर पर क्योंकि उस अकाउंट में आपका भी नंबर होगा और उसका भी नंबर होगा इससे कोई भी दिक्कत नहीं होगी 

तो इस प्रकार आप अपना नंबर ऐड करके भी इमरजेंसी डाटा लोन ले सकते हैं। हम जिओ सिम में इमरजेंसी डाटा लोन 5gb तक ले सकते हैं या आप को जितना जरूरत हो 1GB 2GB 3GB 4GB 5gb तक आप लोन ले सकते हैं। इसमें आपको 1GB का  ₹11 लगेगा। तो चलिए जानते हैं नीचे दिए गए स्टैप को पढ़कर कि किस प्रकार हैं हम इमरजेंसी डाटा लोन ले सकते हैं।

Follow the steps :-

Step 1 :-  सबसे पहले जैसा आर्टिकल में बताया गया है अपना मोबाइल नंबर माय जिओ ऐप में ऐड करें उसके बाद उसे ओपन करें तो आप होम पेज पर चले जाइएगा।

                         
               
Step 2 :- जब आप होम पेज पर जाते हैं जब आप ध्यान से देखिएगा की आपको ऊपर कोने में 3 लाइन का ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करें जब आप उस पर के लिए करते हैं तब आपको नीचे में बहुत से अवसर मिलेंगे आपको नीचे में इमरजेंसी डाटा लोन का भी ऑप्शन मिलेगा अब उस पर क्लिक करें।   
                    
                       

या आप ऊपर दिए गए मोबाइल के ऑप्शन पर भी क्लिक कर जब नीचे की तरफ स्क्रोल करेंगे उस जगह भी आपको इमरजेंसी डाटा लोन का ऑप्शन मिलेगा वह भी आपको उसी पेज पर पहुंचा देगा।
                        

Step 3 :- जब आप इमरजेंसी डाटा लोन के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तब आपके सामने में एक अगला इंटरफेस ओपन होगा जिसमें आप प्रोसीड पर क्लिक करें उसके बाद दूसरा इंटरफेस ओपन होगा उसमें आप देखिएगा कि लिखा होगा डाटा वाउचर 1GB उसके बाद अवलेबल क्वालिटी 5gb उसके बाद उसके बगल में  लिखा होगा price per voucher ₹11 मतलब 1GB डाटा का दाम ₹11 लगेगा। अगर अब आप लोन लेना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए गेट इमरजेंसी डाटा पर क्लिक करें।
                   


Step 4 :- गेट इमरजेंसी डाटा पर क्लिक करने के बाद आप activate now पर क्लिक करें। उसके बाद आपको मैसेज आएगा कि आपका इमरजेंसी डाटा लोन एक्टिव हो चुका है। आप चाहे तो yes पर क्लिक कर अपना हिस्ट्री चेक कर सकते हैं क्या कर रहा था आया कि नहीं दोस्तों इसी प्रकार आप 5 बार करके 5 जीबी तक लोन ले सकते हैं जिसमें आपको 1GB का खर्च ₹11 पड़ेगा।
                  


आप जानते हैं कि कैसे हम लिए हुए इमरजेंसी डाटा लोन का  Due कैसे क्लियर करें।

तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि लोन का पैसा कैसे दें सबसे पहले आप होम पेज पर आएं उसके बाद जैसे आप इमरजेंसी लोन लेने के लिए जिस जिस स्टेप का प्रयोग किए थे उसका प्रयोग कर के गेट इमरजेंसी डाटा वाले अवसर पर जाएं वहीं पर आपको नीचे ड्यूज का पैसा दिखेगा 

उसके नीचे क्लियर ड्यूज के ऑप्शन पर क्लिक करें तो आपके सामने के नया इंटरफेस ओपन होगा आप उसमें से किस प्रकार से पेमेंट करना चाहते हैं जैसे कि नेट बैंकिंग से, एटीएम से, यूपीआईडी से या क्रेडिट कार्ड से जिस प्रकार से आप पैसा काटा ना चाहते हैं 

उस पैसा को कटा दे दोस्तों आपका जब मन हो तब काटा है इसमें कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा। अगर आप 5gb लोन लेते हैं तो आपको 55 रुपया देना होगा अगर 1GB लेते हैं तो ₹11 देना होगा। इस प्रकार आप अपना ड्यूज क्लियर कर सकते हैं।
                   

तो दोस्तों इस प्रकार आप इमरजेंसी डाटा लोन ले सकते हैं जिससे हमें किसी से डाटा मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इमरजेंसी लोन लेने से हमारा रुका हुआ काम पूरा हो जाएगा।

निष्कर्ष :-

तो दोस्तों इस प्रकार आप जिओ सिम में Emergency Data Loan ले सकते हैं और यह लोग सिर्फ जिओ सिम यूज़र ही ले सकते हैं और कोई सिम यूजर नहीं ले सकते हैं क्योंकि यह ऑफर सिर्फ जिओ यूजर के लिए ही रहता है। तो दोस्तों कैसा लगा हमारे द्वारा या आर्टिकल लिखा हुआ ज्यादा से ज्यादा लाइक करें शेयर करें और कमेंट करें ताकि हम और भी नए-नए आर्टिकल के साथ आपके बीच आते रहे।

                             धन्यवाद ??

Getting Info...

एक टिप्पणी भेजें

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.