Phone dialer me apna photo kaise lagaye
तो आइए जानते हैं किस के माध्यम से ओर कैसे आप अपने मोबाइल फोन के डायल स्क्रीन में आप अपना फोटो लगा सकते हैं। तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं इसके लिए आप सभी को अपने मोबाइल फोन में एक ऐप्स डाउनलोड करना होगा जिसका लिंक मैंने नीचे दे दिया । जिसकी सहायता से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप वहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें आपको लिखना होगा my photo phone dialer के नाम से भी सर्च कर आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं मगर इससे भी आसानी होगा की आप लिंक पर क्लिक कर सीधे डाउनलोड की ऑप्शन पर चले जाएंगे।
जब आप डाउनलोड कर लेते हैं तो इसे ओपन करें ओपन करने के बाद कुछ इंटरफेस ओपन होगा जिसे आप skip करते रहे उसके बाद आपसे परमिशन मांगा जाएगा जिसने आपको ok पर क्लिक करना है केवल आपके सामने में एक नया इंटरफेस ओपन होगा।
जिसमें आप देखेंगे कि फिर से परमिशन मांगा जाता है उसमें भी ओके करें उसके बाद अगले इंटरफेस में आपसे फिर से कुछ परमिशन मांगा जाएगा जिसमें आपको सभी चेक मार्क पर क्लिक कर उसे एलाऊ कर देना है उसके बाद बैक बटन पर क्लिक करें इस पर क्लिक करने के बाद आपसे फिर परमिशन मांगा जाएगा।
जिसमें आप ओके पर क्लिक करें उस पर क्लिक करने के बाद एक अगले इंटरफेस में कुछ आइकन आएंगे उसमें से आपको डायलर वाले आइकन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने में एक इंटरफ़ेस ओपन होगा।
जिसमें custom background here का ऑप्शन मिलेगा उसके नीचे दिखेगा की एक सिंबल है पेंट का उस पर क्लिक करें उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रे दो ऑप्शन आएंगे जिसमें आपको बैकग्राउंड पर क्लिक करना है उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने में कुछ इमेज आएंगे जिसमें आप देखेंगे कि ऊपर में pick image का ऑप्शन है उस पर क्लिक करें।
उस पर क्लिक करने के बाद आप सीखे अपनी गैलरी में चले जाएंगे वहां पर आपको जो पिक्चर डायल स्क्रीन पर सेट करना है उसे सेलेक्ट करें उसके बाद उसे अर्जेस्ट करें उसके बाद आप से परमिशन मांगा जाएगा आप ओके करें। उसके बाद आप अप्लाई पर क्लिक करें अप्लाई पर क्लिक करने के बाद आपके डायल स्क्रीन पर आपका फोटो बैकग्राउंड के रूप में सेट हो जाएगा।
वहां पर सेट आप आप एप्लीकेशन के बाहर आए और आपके मोबाइल फोन में जो पहले से कॉल लगाने का ऑप्शन था। उसे हाइड कर दें और इस एप्स को उस जगह पर रख दे।
जिससे आप इसी एप्स से कॉल लगाएं जिससे आपके डायल स्क्रीन पर आपका बैकग्राउंड एक ही रहेगा और कोई देखेगा अभी तो उसे भी आश्चर्य लगेगा। दोस्तों इसे और भी आसानी से समझने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप को ध्यान से देखें और समझे।
यह भी पढ़ें
Mobile phone ke dial screen par photo set kaise kare
Follow the steps :-
Step 1:- दिए गए लिंक से एप्स डाउनलोड करें उसे ओपन करें ओपन करने के बाद आपके सामने में आए हुए इंटरफ़ेस को स्कीप करें इस करने के बाद ओके पर क्लिक करें।
Step 2 :- ओके पर क्लिक करने के बाद आपसे फिर एक परमिशन मांगा जाएगा उसमें भी आप ओके करें उसके बाद आपके सामने में एक अगला इंटरफ़ेस ओपन होगा उसमें कुछ और परमिशन मांगे जाएंगे जिसमें आपको सभी चेक मार्क बॉक्स में क्लिक कर उसे ब्लॉक कर देना है उसके बाद बैक बटन पर क्लिक करें।
Step 3 :- जब आप बैक बटन पर क्लिक करते हैं उसके बाद आपसे भी परमिशन मांगा जाएगा आप ओके करें उसके बाद आपके सामने में कुछ आइकन आएंगे जिसमें आपको डायलर वाले आइकन पर क्लिक करना है जिस प्रकार पिक्चर में बताया गया है उस पर क्लिक करने के बाद अगला इंटरफ़ेस ओपन होगा।
Step 4 :- इसमें आप देखेंगे कि नीचे में एक पेंट जैसा पिक्चर है उस पर क्लिक करें उस पर क्लिक करने के बाद एक अगला पेज ओपन होगा उसमें आप बैकग्राउंड पर क्लिक करें।
Step 5 :- उस पर क्लिक करने के बाद अगले इंटरफेस में पिक्चर वाला पेज ओपन होगा जिसमें आप ऊपर देखेंगे पिक इमेज का ऑप्शन इस पर क्लिक करें और अपने मोबाइल फोन में जो गैलरी में फोटो है जो आप लगाना चाहते हैं उसको क्लिक करें और ओके बटन पर क्लिक करें और अप्लाई करें।
सेट होने के बाद आप एप्स से बाहर आए और आपके मोबाइल सेट में जो पहले से कॉल लगाने का ऑप्शन था उसे हाइट कर दे या कहीं छुपा दे और इस एप्स को उस जगह ला दे जिससे कोई भी आदमी अगर आपका फोन लेता है कॉल लगाने के लिए तो वह इसी से कौन लगाएगा और आपका फोटो देख वह सोचेगा की यह कैसे लगाया है ।
निष्कर्ष :-
तो दोस्तों कैसा लगा हमारे द्वारा यह लिखा हुआ आर्टिकल हमें ज्यादा से ज्यादा कॉमेंट करें लाइक करें और शेयर करें और सर्च करें hindimama ताकि और नए लेख पढ़ सके जिससे आपको और भी बहुत सारी जानकारी प्राप्त हो सके।
धन्यवाद !